मोहित सबदानी
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मैं सुबह जल्दी उठकर स्नान कर मंदिर जाऊंगा और राम कथा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा। इसके बाद परिवार संग टीवी के माध्यम से लाइव प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखूंगा। शाम के वक्त राम ज्योति जला इस पावन पर्व पर राम नाम का स्मरण करूंगा। प्राण प्रतिष्ठा का यह दिन मेरे लिए नववर्ष होगा जिससे में एक नई शुरुआत कर सकता हूं।
तरूषी सराफ
मैं एक 20 वर्षीय लड़की हूं, और मैं 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बहुत उत्साहित हूं। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा, और मैं इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली महसूस करती हूं। वाकई हमारे लिए यह पावन दिन होने वाला है जब भगवान श्री राम मंदीर में विराजमान होंगे।
कोमल बंसल-
नमस्ते! मेरा नाम कोमल है और में एक 18 वर्षीय लड़की हूं, और मैं भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के दिन को लेकर बहुत खुश हूं। 22 जनवरी यानि प्राण प्रतिष्ठा के दिन मैं गरीबों को दान करने का काम करूंगी इसी के साथ घर को दिवाली की तरह सजाने का काम भी में करुंगी। यह दिन खुशियों भरा है इस दिऩ को मैं कभी नही भुलुंगी। मैं चाहुंगी कि इस दिन को दूसरी दिवाली के रूप से जाना जाए औऱ दूसरी दिवाली के रूप में मनाया जाए।
तनाया यादव-
मैं इस दिन को भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जानने के लिए समर्पित करूंगी। मैं उनके चरित्र और आदर्शों को समझने की कोशिश करूंगी और उनसे प्रेरणा लूंगी। मैं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के बारे में भी पढ़ूंगी और देखूंगी। इसके अलावा, मैं इस दिन को भारत की संस्कृति और विरासत को मनाने के लिए समर्पित करूंगी। मैं हिंदू धर्म के बारे में और जानेंगे और भगवान राम के इतिहास के बारे में अधिक जानने की कोशिश करूंगी। मैं भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत के बारे में अन्य लोगों को भी बताना चाहूंगी।