scriptआंवला, बैंगन फूलगोभी, नींबू, आम, प्याज, मटर, टमाटर और तरबूज का भी होगा अब फसल बीमा | Under the Prime Minister Crop Insurance Scheme, farmers of the state can get their crops insured till 31st December | Patrika News
जयपुर

आंवला, बैंगन फूलगोभी, नींबू, आम, प्याज, मटर, टमाटर और तरबूज का भी होगा अब फसल बीमा

vegetable crop insurance: प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए 31 दिसंबर तक किया जा सकता है आवेदन। फसल बीमा के तहत फसल सब्जियों के खराबे का मिलेगा मुआवजा

जयपुरDec 29, 2024 / 09:50 pm

rajesh dixit

Prime Minister Crop Insurance Scheme, vegetable crop insurance

Prime Minister Crop Insurance Scheme, vegetable crop insurance


जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। सरकार ने योजना के तहत प्रीमियम की दर निर्धारित कर दी है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि किसान को फसल बीमा करवाने से पहले से अपनी गिरदावरी संबंधित बैंक में जमा करवानी होगी।। गौरतलब है कि जयपुर जिले में फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।

नौ उद्यानिकी फसल भी बीमा के दायरे में


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब सब्जियां भी दायरे में आएगी। पूर्वगठित मौसम आधारित फसल बीमा के तहत जिले में रबी सीजन में होने वाली नौ उद्यानिकी फसल भी बीमा के दायरे में रहेगी। इसके लिए भी प्रीमियम दर तय कर दी गई है। किसान अपने खेत में प्रतिकूल मौसम के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए आंवला, बैंगन फूलगोभी, नींबू, आम, प्याज, मटर, टमाटर और तरबूज की फसल का भी बीमा करवा सकते हैं। बीमा के नुकसान का आंकलन गिरदावर सर्किल के आधार पर तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Road Safety: जनवरी से 6 ई फार्मूला के आधार पर राजस्थान की सड़कों पर चलेगा ट्रेफिक, जानें क्या है यह फार्मूला

जानें किस फसल के लिए कितना देना होगा प्रीमियम


किसान को अपने खेत में आंवला के लिए 3200, बैंगन के लिए 5267, फूलगोभी के लिए 6453, नींबू के लिए 1527, आम के लिए 5600, प्याज के लिए 7493, मटर के लिए 5000, टमाटर के लिए 5442 और तरबूज के लिए 4400 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना है। शेष प्रीमियम सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। रबी सीजन के लिए जिले में अधिसूचित फसल व सब्जियों के लिए प्रीमियम की दरें तय कर दी गई है। 31 दिसम्बर तक किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / आंवला, बैंगन फूलगोभी, नींबू, आम, प्याज, मटर, टमाटर और तरबूज का भी होगा अब फसल बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो