पश्चिमी जिलों में भी बारिश का दौर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जोधपुर शहर में मौषम ने एक बार फिर करवट बदली है। सर्द हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी है। पोकरण में भी आज सुबह से बूंदाबांदी व रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। यहां बारिश के साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं। जिलिया कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम का बदला मिजाज। शनिवार मध्य रात्रि से तेज हवाओं का दौर चल रहा है। अल सुबह से क्षेत्र में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। तरनाऊ कस्बा क्षेत्र के गांवों में भी हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। किसानों के लिए बारिश से फसलों में होगा फायदा। तड़के से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया था।
रामदेवरा में बदला मौसम मिजाज रामदेवरा सहित आजपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मावठ से क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। और सड़कें भी बरसाती के पानी से तर हो गई हैं। ठंडी हवाएं चलने से मौसम सर्द हो गया है।