scriptWeather Updates : आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम | Weather Updates Meteorological Department Alert in Next 48 hours Rajasthan these 4 divisions Rain know how Weather 22-23-24-25 October | Patrika News
जयपुर

Weather Updates : आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates : मौसम विभाग का Prediction आया है कि आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के इन 4 संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरOct 20, 2024 / 03:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Updates Meteorological Department Alert in Next 48 hours Rajasthan these 4 divisions Rain know how Weather 22-23-24-25 October
Weather Updates : मौसम में ठंड लगातार बढ़ रही है। पूरे राज्य में तापमान में गिरावट आ रही है। दिन खुशनुमा तो रातें कुछ ठंडी हो रहीं हैं। मौसम विज्ञानियों की उम्मीद है कि राजस्थान में दीपावली पर कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। अभी-अभी मौसम विभाग का नया Prediction आया है कि आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के 4 संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज होने की सम्भावना है। ये संभाग जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर हैं। वहीं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। अगर बारिश हो जाती है तो प्रदेश में अचानक तेजी से ठंड बढ़ जाएगी। वैसै 22-23-24-25 अक्टूबर को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा? इस पर मौसम केंद्र जयपुर का अपडेट है कि इन चार दिन पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

आने वाले 4 दिन मौसम ऐसा रहेगा

दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान
22 अक्टूबर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क
23 अक्टूबर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क
24 अक्टूबर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क
25 अक्टूबर – मौसम शुष्क मौसम शुष्क।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में रहा

प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया। यहां पर 19 अक्टूबर को 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर,अजमेर, सीकर, कोटा, बाड़मेर, धौलपुर, जोधपुर, बीकानेर, फलोदी, चूरू, जालोर, करौली, धौलपुर और बारां जिले में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया।

सबसे कम तापमान सीकर में दर्ज किया गया

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू के अलावा सीकर में दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, जालोर, करौली, उदयपुर, अलवर और भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Weather Updates : आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो