scriptWeather Update : राजस्थान में तूफानी बारिश के बाद अब पश्चिमी हवाओं का रूख रहेगा हावी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट | Weather Update westerly winds will dominate From next week IMD latest news weather forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में तूफानी बारिश के बाद अब पश्चिमी हवाओं का रूख रहेगा हावी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update : जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 72 घंटे से मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ही कुछ जगहों पर राहत की बूंदों बरसने के साथ ही ओलावृष्टि से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

जयपुरApr 06, 2024 / 07:23 am

Kirti Verma

heavy_rain_alert.jpeg

Weather Update : जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 72 घंटे से मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ही कुछ जगहों पर राहत की बूंदों बरसने के साथ ही ओलावृष्टि से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। अप्रेल के महीने में जहां दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में गर्मी झुलसाने लगती है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचता है। इन दिनों तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार को जयपुर में सुबह से बादल छाए हैं। हल्की ठंडी हवा भी चली।

 

आज भी बादल छाने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में एक पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। इसके कारण बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे। उसके बाद सात और आठ अप्रेल को मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 9 से 11 अप्रेल तक फिर बादल छाए रहेंगे। इस बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को बाड़मेर के फलसूंड गांव में तेज तूफानी बारिश का दौर चला। इस दौरान ओले भी गिरे। 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से गांव में जगह-जगह पानी जमा हो गया। माउंट आबू में भी सवेरे-शाम हवा चलने से मौसम खुशनुमा रहा। सैलानियों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। नागौर में भी ओले गिरे। इसबगोल, गेहूं व सौंफ की फसलों को नुकसान हो गया। फिरोजपुरा, रूपाथल, गाजू, लूणसरा, सिंधलास, आकेली बी, बुटाटी में अंधड़ के साथ चने के आकार के ओले गिरे। सवाईमाधोपुर में भी रिमझिम बारिश हुई।

प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतम तापमान पाली का 37.6, श्रीगंगानगर का 36.4, चित्तौड़गढ़ का 36.1, कोटा का 36.6, झालवाड़ का 36, पिलानी का 35.9, बारां का 38.4 , अलवर का 35, अजमेर का 34.1, भीलवाड़ा का 35.5, चूरू का 35.6, जयपुर का 35.1, जैसलमेर का 36.1, माउंटआबू का 26.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में तूफानी बारिश के बाद अब पश्चिमी हवाओं का रूख रहेगा हावी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो