आज भी बादल छाने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में एक पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। इसके कारण बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे। उसके बाद सात और आठ अप्रेल को मौसम साफ रहेगा। उसके बाद 9 से 11 अप्रेल तक फिर बादल छाए रहेंगे। इस बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को बाड़मेर के फलसूंड गांव में तेज तूफानी बारिश का दौर चला। इस दौरान ओले भी गिरे। 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से गांव में जगह-जगह पानी जमा हो गया। माउंट आबू में भी सवेरे-शाम हवा चलने से मौसम खुशनुमा रहा। सैलानियों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। नागौर में भी ओले गिरे। इसबगोल, गेहूं व सौंफ की फसलों को नुकसान हो गया। फिरोजपुरा, रूपाथल, गाजू, लूणसरा, सिंधलास, आकेली बी, बुटाटी में अंधड़ के साथ चने के आकार के ओले गिरे। सवाईमाधोपुर में भी रिमझिम बारिश हुई।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतम तापमान पाली का 37.6, श्रीगंगानगर का 36.4, चित्तौड़गढ़ का 36.1, कोटा का 36.6, झालवाड़ का 36, पिलानी का 35.9, बारां का 38.4 , अलवर का 35, अजमेर का 34.1, भीलवाड़ा का 35.5, चूरू का 35.6, जयपुर का 35.1, जैसलमेर का 36.1, माउंटआबू का 26.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।