scriptWeather Update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने से इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट | Weather Update Today Rain And Thunderstorm Alert In Rajasthan Next 48 Hours Strong Western Disturbance Active IMD Issued For 6 Districts | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने से इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update : प्रदेश में आगामी चार दिनों में आंधी, बारिश और अंधड़ का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।

जयपुरApr 10, 2024 / 08:48 am

Kirti Verma

RAIN ALERT

आज 11 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है

weather update : प्रदेश में आगामी चार दिनों में आंधी, बारिश और अंधड़ का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। 12-13 अप्रैल से एक नया मजबूत पश्चिमी विकसित सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13-14 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़, हवा की गति 40 से 60 प्रति किलोमीटर तक दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जोधपुर , बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए, जो सामान्य से 3 डिग्री तक अधिक हैं। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने से इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो