राजस्थान में बुधवार को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर जयपुर में भी देखने को मिला। जयपुुर में बुधवार सुबह उत्तर-पूर्वी हवा चली और वातावरण में नमी बढ़ गई। दोपहर बाद आंशिक बादल छाए और शाम को हल्की आंधी चली। प्रदेश में कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इधर, राज्य में सर्दी का असर खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें – भजनलाल सरकार ने बनाया कीर्तिमान, माइनिंग सेक्टर में राजस्थान ने रचा नया इतिहास
मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार 15 मार्च को जयपुर के आकाश पर बादल छाए रहेंगे। यही हाल 16-17 मार्च को भी रहेगा। पर बारिश होने संभावना बहुत कम है। लोकल स्तर पर अगर कोई बदलाव हुआ तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी अब गर्मी की शुरुआत हो गई है।
यह भी पढ़ें – Good News : होली पर उदयपुर रेलवे चलाएगा तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, तुरंत कराएं रिजर्वेशन