शुक्रवार-शनिवार को एक दर्जन जिले में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में बीते 24 घंटों में जयपुर सहित दो दर्जन से अधिक जिलों के विभिन्न स्थानों पर अच्छी बारिश हुई तथा शुक्रवार एवं शनिवार को एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी वर्षा एवं इतने ही जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 2 दिन शुक्रवार एवं शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर एवं जालोर जिले में भारी बरसात की संभावना है वहीं करौली में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : किसानों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान सरकार ने 8.80 लाख मिनिकिट फ्री में बांटे, जानें क्यों पूर्वी राजस्थान में मौसम का Prediction
पूर्वी राजस्थान में 6 से 10 सितंबर तक कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना हैं। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में छह एवं सात सितंबर को कुछ स्थानों एवं आठ से दस सितंबर तक कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं जैसलमेर जिले में 6 एवं 7 सितंबर दो दिनों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई हैं।
बूंदी जिले के नैनवा में सबसे अधिक बरसात दर्ज
मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित हैं। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बूंदी जिले के नैनवा में सर्वाधिक 141 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा सिरोही जिले के केर में 113, भीलवाड़ा जिले के खारी बंध में 106, आसींद में 102, करेडा में 78, बिजोलिया में 60, करौली के कुडगांव में 101, सपोटरा में 99, श्रीमहावीरजी में 98, कालीसील में 90, पांचना डेम पर 88 एवं हिण्डौन में 80 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
गंगापुर सिटी के भालघाट में 93 M.M. हुई बारिश
इसी तरह बालोतरा जिले के सिणधरी में 90, ब्यावर के नारैन में 75, भरतपुर के वैर में 95, हलेना में 61, दौसा के कुंदाल में 48, धौलपुर के उर्मिलासागर में 73 एवं बसेडी में 70, गंगापुर सिटी के भालघाट में 93 एवं टोडाभीम में 86, जयपुर ग्रामीण के आंधी में 80, तुंगा में 61, चाकसू में 58 एवं जमवारामगढ़ में 52, जालोर में 61 एवं जालोर के भादराजुन में 53, झुंझुनूं के बसाउ में 60 एवं सुरजगढ़ में 47, जोधपुर शहर में 90.6 एवं जोधपुर में 52, जोधपुर ग्रामीण जिले के तिवरी में 72 एवं जंवार में 64 मिलीमीटर वर्षा हुई।
उदयपुर जिले के बडगांव में 55 M.M. हुई बारिश
खैरथल-तिजारा जिले के डिगोद में 53 एवं कोटकासिम में 48, नीमकाथाना के अजीतगढ़ में 50, पाली क मुथाना में 80, फुलाद में 70, सिन्द्रू में 60 एवं दांतीवाड़ा में 41, सलूम्बर के दया में 45, सांचौर के रानीवाड़ा में 39, सवाईमाधोपुर के मानसरोवर में 68, पंचोलास में 55 एवं खंडार में 54, शाहपुरा के अरवर डेम पर 60, सिरोही के आगोर में 64, टोंक के दुनी में 86, देवली में 66 एवं मोतीसागर में 65 एवं उदयपुर जिले के बडगांव में 55 मिलीमीटर की बारिश हुई।