scriptWeather Update : राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट,कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश | Weather Update: Rain Red alert in three districts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट,कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से भारी से अत्यंत भारी होने की संभावना बन गई है, जिसके चलते अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में सबसे ज्यादा दिखाई देगा।

जयपुरAug 21, 2022 / 07:47 pm

Kamlesh Sharma

Weather Update: Rain Red alert in three districts of Rajasthan

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से भारी से अत्यंत भारी होने की संभावना बन गई है, जिसके चलते अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में सबसे ज्यादा दिखाई देगा।

Weather Update : जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से भारी से अत्यंत भारी होने की संभावना बन गई है, जिसके चलते अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में सबसे ज्यादा दिखाई देगा। यहां 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात का रेड अलर्ट भी दिया है। इन जिलों में बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। जबकि 10 जिलों में अति भारी बारिश और 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा संभाग में रविवार को झमाझम बारिश हुई। कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर 95 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

कोटा बैराज के 10 गेट खोले
कोटा. कोटा में दिनभर बादल छाए रहे और शाम 6 बजे काली घटाएं छाई और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। यहां जवाहरसागर बांध से एक लाख 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, अलर्ट जारी

मनोहरथाना में 43 एमएम बारिश
झालावाड़ जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी हैसबसे ज्यादा बारिश मनोहरथाना में 43, सबसे कम डग व सुनेल में दो-दो एमएम दर्ज की गई। चांदखेडी मंदिर पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार नाले में बहने लगी, जिसे समाजसेवियों ने निकाल लिया। जिले में छापी बांध के 4 गेट खोलकर 11 हजार क्यूसेक व भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर 6400 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

बारां में नदियां उफनी, रास्ते बंद
बारां जिले में रविवार को कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश से नदी-नालों में फिर से उफान आ गया। इससे कई रास्ते फिर से बंद हो गए। बारिश से बरनी, पार्वती, सुखार सहित उतावली नदी में उफान आ गया है। बरनी नदी की पुलिया पर दो फीट पानी की चादर चल रही है। सुखार नदी की रपट पर ढाई फीट, पार्वती नदी की पुलिया पर दो फीट पानी है। अहमदी सिंचाई परियोजना के बांध पर भी चादर चल रही है। बिलासी और खटफाड़ नदी में भी पानी की आवक हुई है।

यह भी पढ़ें

समंदर नहीं राजस्थान का रेगिस्तान है ये, रेडाणा गांव बना ‘मिनी गोवा’, देखें तस्वीरें

मातृकुंडिया बांध के चार गेट खोले
चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र में मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक ज्यादा होने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गेटों का पूजन कर चार गेट खोले। हालांकि बाद में 2 गेट वापस बंद कर दिए गए। पानी का गेज स्थिर रखने के लिए दो गेटों को पांच-पांच सेंटीमीटर खोला है। गेट खोलने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के पांच संभाग में 21 व 22 को भारी बारिश का अलर्ट

किसानों के लिए सलाह
आगामी तीन दिनों तक ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके चलते किसानों को सलाह दी गई है कि वर्तमान बारिश को देखते हुए सिंचाई को रोका जाए। किसी भी प्रकार के रसायन और कीटनाशन के प्रभाव को रोका जाए। आसमान बादलों से ढका रहेगा और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। किसान सभी प्रकार के छिड़काव 24 अगस्त के बाद ही करें तो बेहतर रहेगा।

https://youtu.be/kAIqHfR4–E

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट,कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो