कोटा बैराज के 10 गेट खोले
कोटा. कोटा में दिनभर बादल छाए रहे और शाम 6 बजे काली घटाएं छाई और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। यहां जवाहरसागर बांध से एक लाख 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।
Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, अलर्ट जारी
मनोहरथाना में 43 एमएम बारिश
झालावाड़ जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी हैसबसे ज्यादा बारिश मनोहरथाना में 43, सबसे कम डग व सुनेल में दो-दो एमएम दर्ज की गई। चांदखेडी मंदिर पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार नाले में बहने लगी, जिसे समाजसेवियों ने निकाल लिया। जिले में छापी बांध के 4 गेट खोलकर 11 हजार क्यूसेक व भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर 6400 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
बारां में नदियां उफनी, रास्ते बंद
बारां जिले में रविवार को कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश से नदी-नालों में फिर से उफान आ गया। इससे कई रास्ते फिर से बंद हो गए। बारिश से बरनी, पार्वती, सुखार सहित उतावली नदी में उफान आ गया है। बरनी नदी की पुलिया पर दो फीट पानी की चादर चल रही है। सुखार नदी की रपट पर ढाई फीट, पार्वती नदी की पुलिया पर दो फीट पानी है। अहमदी सिंचाई परियोजना के बांध पर भी चादर चल रही है। बिलासी और खटफाड़ नदी में भी पानी की आवक हुई है।
समंदर नहीं राजस्थान का रेगिस्तान है ये, रेडाणा गांव बना ‘मिनी गोवा’, देखें तस्वीरें
मातृकुंडिया बांध के चार गेट खोले
चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र में मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक ज्यादा होने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गेटों का पूजन कर चार गेट खोले। हालांकि बाद में 2 गेट वापस बंद कर दिए गए। पानी का गेज स्थिर रखने के लिए दो गेटों को पांच-पांच सेंटीमीटर खोला है। गेट खोलने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
राजस्थान के पांच संभाग में 21 व 22 को भारी बारिश का अलर्ट
किसानों के लिए सलाह
आगामी तीन दिनों तक ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके चलते किसानों को सलाह दी गई है कि वर्तमान बारिश को देखते हुए सिंचाई को रोका जाए। किसी भी प्रकार के रसायन और कीटनाशन के प्रभाव को रोका जाए। आसमान बादलों से ढका रहेगा और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। किसान सभी प्रकार के छिड़काव 24 अगस्त के बाद ही करें तो बेहतर रहेगा।