तेज अंधड़ के बाद गिरे, ओले
नागौर जिले में कुचेरा व मूंडवा क्षेत्र में दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई व चने के आकार के ओले गिरे। फसलें भीगने से खराब हो गई। मूंडवा के थिरोड गांव सहित कुचेरा क्षेत्र के फिरोजपुरा, रूपाथल, गाजू, लुणसरा, सिंधलास, आकेली बी, बुटाटी आदि गांवों में तेज अंधड़ के साथ चने के आकार के ओले गिरे।
फलसूंड में 14 एमएम बारिश
जैसलमेर. सरहदी जिले के फलसूंड व आसपास क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बदले मौसम व तेज बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। यहां 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शाम करीब 4 बजे बाद आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज हवा के साथ तूफानी बारिश होने लगी। करीब 5 बजे चने के आकार के ओले भी गिरे।
धूलभरी हवा के साथ हुई बारिश, जनजीवन प्रभावित
सवाईमाधोपुर. शहर सहित जिलेभर में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली। शाम करीब चार बजे बाद आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर में रिमझिम बारिश शुरू हुई। बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया।