मानसून सीजन में सामान्य बारिश 6 फीसदी ज्यादा होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर ने आज से 25 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 21 जुलाई तक औसत बारिश 154.8MM होती है, जबकि इस बार अब तक केवल 153.3MM ही बारिश हुई। इस तरह अब तक सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश हुई है। वैसे राज्य में
मानसून सीजन में सामान्य बारिश 435.6MM होती है, इस बार 6 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा, नए का इंतजार, तब तक पद पर बने रहेंगे राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना
राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। आज उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। आने वाले 48 घंटों में भरतपुर-जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर उमस भरी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना हैं। जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज मेघगर्जन व तेज बारिश की संभावना है।