scriptWeather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 15 जिलों में 120 मिनट में होगी भारी बारिश | Weather Update Meteorological Department Yellow Alert in 120 minutes Rajasthan in these 15 districts heavy rain Lightning | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 15 जिलों में 120 मिनट में होगी भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को राजस्थान के 15 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुरJul 07, 2024 / 02:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Yellow Alert in 120 minutes Rajasthan in these 15 districts heavy rain Lightning

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert

Weather Update : मौसम का मिजाज बदला रहा है। मानसून अपने पूर शबाब पर है। मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को राजस्थान के 15 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है, उनमें झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, बारां कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, नागौर शामिल हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले सिर्फ 2 घंटे में इन 15 जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अपडेट है कि 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 9 और 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

7 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश दर्ज

बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर जिलों में कहीं पर भारी बारिश व अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें –

रेलवे की नई पहल, चलती ट्रेन में अब टिकट चेकिंग स्टाफ करेगा प्राथमिक उपचार, पर देना होगा इतना चार्ज

राजस्थान में सर्वाधिक बारिश तारानगर में दर्ज

पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुरोत करौली में 137 MM व पश्चिमी राजस्थान के तारानगर, चूरू में 141 MM दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक तापमान 40.8 डिग्री फलौदी तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया है।

Monsoon 2024 : अब तक की बारिश ने राजस्थान का कोटा पूरा किया

राजस्थान में 1 जून से 6 जुलाई तक औसत बारिश 75.49 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इन दिनोें में 85.60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यानी प्रदेश में 13.39 फीसदी बारिश अधिक हो गई है। प्रदेश में मानसून सीजन में सबसे अधिक बारिश पूर्वी जिलों में हुई है। इसी के चलते राज्य में बारिश औसत से अधिक हो गई।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 15 जिलों में 120 मिनट में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो