scriptWeather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान के इन 4 जिलों में छाएगा घना कोहरा, बढ़ेगी सर्दी | Weather Update Meteorological Department New Prediction Rajasthan these 4 Districts Dense Fog Cold increase | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान के इन 4 जिलों में छाएगा घना कोहरा, बढ़ेगी सर्दी

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में आगामी 48 घंटों में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं सुबह के समय घना कोहरा रहने की सम्भावना है। जानें 11-12-13-14 को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरNov 10, 2024 / 06:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department New Prediction Rajasthan these 4 Districts Dense Fog Cold increase
Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड कब पड़ेगी, इसका सबको इंतजार है। ऐसी संभावना है कि आने वाले चार या पांच दिनों बाद ठंड शुरू हो जाएगी। प्रदेश में सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है। रात के पारे में फिर गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के सात शहरों में रात का पारा 17 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी एक सप्ताह में मौसम में कोई बदलाव नहीं रहेगा। एंटी साइक्लोनिक बना हुआ है। इससे दिन और रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक अधिक रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया। पर शनिवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यानि की तापमान में गिरावट आई है। वहीं बीते 24 घंटे में मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में निम्नतम न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। शनिवार को सिरोही का निम्नतम न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस था। इन आंकड़ों के अनुसार यहां भी गिरावट दर्ज की गई। आज राज्य के अधिकतर भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 फीसद के मध्य दर्ज की गई।

अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस बीच राज्य के पश्चिमी हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला

भिवाडी का 293 AQI लेवल

मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में बदलाव हो रहा है। जिससे राजस्थान के शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। तापमान में हल्की गिरावट हुई है वहीं, हवा की गति भी कम आई है। हवाओं का एंटी साइक्लोनिक होने से वायुमंडल में निचले स्तर पर प्रदूषण उपरी भाग में नहीं पहुंच पा रहा है। शनिवार को सबसे अधिक भिवाडी का 293 AQI लेवल रहा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बदलेगा सरकारी कॉलेजों का रंग, आदेश जारी, एनएसयूआइ नाराज

4 दिन मौसम का हाल

दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान
11 नवम्बर – मौसम शुष्क – बीकानेर संभाग में कहीं कहीं सुबह के समय घना कोहरा।
12 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
13 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
14 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान के इन 4 जिलों में छाएगा घना कोहरा, बढ़ेगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो