scriptWeather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, कोहरे के साथ गिरेगा तापमान, जानें मौसम का हाल | Weather Update Latest prediction of IMD amid severe winter in Rajasthan fog alert aaj-ka-mausam | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, कोहरे के साथ गिरेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

Weather Update: प्रदेश में पश्विमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। बारिश की गतिविधियां बुधवार से थम जाएंगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आने वाले सात दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

जयपुरJan 10, 2024 / 07:44 am

Kirti Verma

mausam.jpg

weather alert

Weather Update: प्रदेश में पश्विमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। बारिश की गतिविधियां बुधवार से थम जाएंगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आने वाले सात दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जिलों में फिर घना कोहरा छाएगा। इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। राज्य में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन दर्ज होने की संभावना है।

इधर, प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश कोटा में 20.2 मिलीमीटर दर्ज की गई । कोटा के अलावा सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, दौसा और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश और बादलों से न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी देखी गई। प्रदेश में अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर शीतदिन दर्ज किया गया। वहीं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर में शीतदिन रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

हाड़ौती में मावठ, तेज धमाके के साथ मकान पर आकाशीय बिजली गिरी
कोटा अंचल में मंगलवार को बारिश हुई। करीब 25 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला। तेज बारिश से सरसों, चना, धनिए व सब्जियों में नुकसान की आशंका है। बूंदी जिले में सुबह मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश से मंडियों में किसानों की जिंस भीग गई। केशवरायपाटन उपखंड के जाखरुन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान सोनू व चेतन मीणा के बाड़े में बना रखे हॉल की छत ढह गई। हॉल में रखे ट्रैक्टर, खेतों में दवा छिडकऩे की मशीन टूट गई। छत के नीचे ढेर कर रखा पांच ट्रॉली धान भी दब गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में जोर पकड़ेगी सर्दी, कल से इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

बूंदी और बीकानेर में विद्यालयों में अवकाश बढ़ाया
बूंदी और बीकानेर में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की अधिक संभावना को देखते हुए जिला कलक्टर की ओर से शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। बूंदी में विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। बीकानेर में कक्षा आठवीं तक के बच्चों का शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढाया है।

https://youtu.be/u71SoMSL0mQ

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, कोहरे के साथ गिरेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो