तीन अगस्त से फिर से गति पकडे़गा मानसून:
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 48 घंटों में बारिश का दौर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में छुटपुट बारिश होने की संभावना है। वही 3 और 4 अगस्त से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने आज के लिए एक दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट होने के साथ साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है।
यहां के लिए अलर्ट:
आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर के लालगढ़ में 104, गंगानगर में 36, सादुलशहर में 33, अलवर के कोटिकज्म में 95, कठूमर में 71, बारां के शाहबाद में 55, गोपालपुरा में 54, जयपुर के पावटा में 39, शाहपुरा में 39, चंदावास में 22, करौली के सपोटरा में 33, श्रीमहावीरजी में 30, हिंडौन में 29, हनुमानगढ़ के भादरा में 33, बीकानेर के पुगल में 60, चूरू के राजगढ़ में 74, दौसा के राहुवास में 40, नांगल में 40, भरतपुर के हलेना में 86, बयाना में 55, रूपवास में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई।
फिर बढ़ेगा तापमान:
राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां कम होने से आगामी दिनों में गर्मी का असर फिर बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा नागौर में 35.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 35.4 तथा श्रीगंगानगर में 35 डिग्री पारा दर्ज हुआ।