7 सितंबर तक 613.21 मिमी बारिश दर्ज
राजस्थान में
मानसून की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार एक के बाद एक एक्टिव हुए मानसून सिस्टम की वजह से जून से लेकर 7 सितंबर तक जमकर बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर अभी तक राज्य में बारिश सामान्य से 60 फीसदी अधिक हो चुकी है। राज्य में 1 जून से अभी तक सामान्य बारिश 417.46 है। सात सितंबर तक 613.21 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Holiday : अजमेर में सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कठूमर में हुई
बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकाश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। अलवर, भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां व टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कठूमर (अलवर) में 113 M.M. व पश्चिमी राजस्थान के सोजत (पाली) में 40 M.M. बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें – Video : क्या अजमेर डूब जाएगा! भारी बारिश का है अलर्ट सबसे अधिक तापमान फलोदी में दर्ज
बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री फलोदी तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया है।