scriptKolkata Rape Case: CBI के हाथ लगे CCTV फुटेज में दिखे कई संदिग्ध, IMA ने रखी ये मांग | Kolkata Rape murder Case update suspects CCTV footage CBI RG Kar Medical College sanjay ray cm mamata banerjee | Patrika News
राष्ट्रीय

Kolkata Rape Case: CBI के हाथ लगे CCTV फुटेज में दिखे कई संदिग्ध, IMA ने रखी ये मांग

Kolkata Rape and Murder Case: आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) से जब्त किए CCTV फुटेज से CBI को घटनावाली रात आरोपी संजय रॉय (Sanjay Ray) के अलावा और कई लोगों के होने के संकेत मिले हैं।

कोलकाताSep 19, 2024 / 08:10 am

Akash Sharma

Kolkata rape and murder case update

Kolkata rape and murder case update

Kolkata Rape and Murder Case: आरजी कर अस्पताल (RG Kar medical college) में प्रशिक्षु डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या (Doctor Murder) के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों (Doctors Protest) और सरकार के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी ओर आरजी कर अस्पताल से जब्त किए CCTV फुटेज से CBI को घटनावाली रात यानी 8 अगस्त को आरोपी संजय रॉय (Sanjay Ray) के अलावा और कई लोगों के होने के संकेत मिले हैं।
Kolkata Rape and Murder Case Update
Kolkata Rape and Murder Case Update

CM से एक बार और बातचीत चाहते हैं हड़ताली डॉक्टर

इस बीच आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से एक और दौर की बातचीत करना चाहते हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन बुधवार को भी जारी रखा। डॉ अनिकेत महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे राज्य के मुख्य सचिव को ईमेल करेंगे और मुख्यमंत्री से एक और दौर की बातचीत की मांग करेंगे। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के तत्वावधान में मंगलवार रात डॉक्टरों ने एक आम सभा की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित कार्य संस्कृति बनाने की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया।

संदीप का पंजीकरण रद्द करने की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की बंगाल शाखा ने पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (WBMC) को पत्र लिखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द करने की मांग की है। पत्र में पूछा गया है कि संगठन के संविधान में प्रावधान के बावजूद घोष का मेडिकल रजिस्ट्रेशन अभी तक रद्द क्यों नहीं किया गया।

संदिग्धों की तलाश जारी- CBI

अभी तक एजेंसी उनकी शिनाख्त नहीं कर पाई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटनावाली रात सेमिनार हॉल के आसपास चहल कदमी करने वाले कुछ संदिग्ध लोग कौन हैं? उस रात वहां जाने का उनका उद्देश्य क्या था। इस संबंध में CBI ने सियालदह कोर्ट को जानकारी दी है। सीबीआइ ने कहा कि संदिग्धों की तलाश जारी है। गिरफ्तार लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News/ National News / Kolkata Rape Case: CBI के हाथ लगे CCTV फुटेज में दिखे कई संदिग्ध, IMA ने रखी ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो