बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर राजस्थान में नहीं होगा। कोटा उदयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है। हालांकि कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ उठा है। जिसके कारण दक्षिण भारत के राज्यों में खासकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में असर दिख रहा है। तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। चेन्नई में मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया।
यहां हुई बारिश
इधर, प्रदेश में सोमवार को बारिश की गतिविधियां जारी रही। कोटा, झालावाड़ व बारां जिले में बारिश हुई। बूंदी जिले में सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में नैनवां में 60, हिण्डोली में 39, बूंदी में 30, इन्द्रगढ़ में 25, के.पाटन में 23, तालेड़ा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।
दिन और रात के तापमान में गिरावट, माउंट आबू छह डिग्री
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तरी हवाओं के चलने से ठिठुरन रही। छह जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री या इससे कम दर्ज हुआ। वहीं, आठ जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे कम दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
तूफान के कारण चेन्नई की दो फ्लाइट रद्द
चक्रवाती तूफान मिगजॉम का असर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। इस वजह से सोमवार को जयपुर से चेन्नई के बीच संचालित होने वाली दो फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रदद करना पडा। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक तूफान के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश हुई। इस वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ। ऐसे में जयपुर से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चेन्नई जाने वाली और चेन्नई से रात 8 बजकर 15 बजे चेन्नई से जयपुर आने वाली फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रदद करना पडा। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।