scriptWeather Update : मौसम ने मारी पलटी पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट | Weather Update changing weather patterns Western disturbance active IMD Alert Rajasthan 23 districts 16-17 October heavy rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम ने मारी पलटी पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश होगी।

जयपुरOct 11, 2023 / 05:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_7.jpg

Weather Alert

Weather Update : मौसम ने अचानक पलटी मारी है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से आधे से ज्यादा राजस्थान का मौसम अचानक बदल जाने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 15 अक्टूबर से राजस्थान का मौसम अचानक बदल जाएगा। चार दिन राजस्थान में बारिश की संभावना है। 15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के 23 जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की भाविष्यवाणी है कि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।


कई जिलों में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी वजह से करीब चार दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी।

गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी
मौसम विज्ञानियों को मानना है कि इन तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत में सीजन की पहली बर्फबारी होने की भी संभावना है। इन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के जाने के बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं में ठंडक बढ़ जाएगी। जिससे राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू में तापमान में भारी गिरावट आएगी। तापमान में यह गिरावट 20 अक्टूबर के बाद देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Weather Update : बारिश पर बड़ा अपडेट, अब 7 दिन का मौसम अलर्ट जारी

बीते 24 घंटे में राजस्थान के शहरों का तापमान जानें

शहर – अधिकतम – न्यूनतम
सीकर 34.5 17.0
सिरोही 32.8 17.2
करौली 36.9 17.9
उदयपुर 33.4 18.1
भीलवाड़ा 35.6 18.8
हनुमानगढ़ 35.1 19.0
बारां 36.7 19.9
पिलानी 37.7 20.2
गंगानगर 35.0 20.5
चित्तौड़गढ़ 35.2 20.5।

यह भी पढ़ें – weather update e : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 4 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से रहा कम

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम ने मारी पलटी पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो