scriptजयपुर हुआ पानी-पानी, राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी | Weather News: Warning of heavy rain in more than 20 districts of Rajas | Patrika News
जयपुर

जयपुर हुआ पानी-पानी, राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

Rajasthan Weather News: अच्छी बारिश के बाद जयपुर के शहर के जेएलएन मार्ग, सांगानेर, टोंक रोड, सीकर रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा, मानसरोवर सहित अन्य जगहों पर जलभराव ही जलभराव नजर आ रहा है।

जयपुरJul 23, 2022 / 11:15 am

Santosh Trivedi

heavy_rain_in_jaipur.jpg

जयपुर के सीकर रोड की तस्वीर

Rajasthan Weather News: राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून के मेघ पूरी तरह से सक्रिय हैं। बीते कई दिनों से गर्मी और उमस के बाद श्रावण मास में राहत की यह बूंदें गिरने से मौसम खुशनुमा होने के साथ-साथ तापमान में कमी दर्ज की गई है। इस बीच बीती शाम शुक्रवार से शनिवार सुबह तक आई तेज बारिश से एक बार फिर शहर की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रखी दी है। नालों की सफाई करने वाले ग्रेटर और हेरिटेज निगम के वादे इस बार भी कागजी नजर आए।

जयपुर के शहर के जेएलएन मार्ग, सांगानेर, टोंक रोड, सीकर रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा, मानसरोवर सहित अन्य जगहों पर जलभराव ही जलभराव नजर आ रहा है। सड़कों पर गड्डे होने से हादसों का डर बना हुआ है, समय से इन गड्डों को अब तक नहीं भरा गया। इस बीच शनिवार को रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव से परीक्षार्थियों को भीगकर परीक्षा देनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक जयपुर समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा है। वहीं मालवीय नगर, सीतापुरा, जगतपुरा में बिजली गुल की शिकायतें भी बढ़ने से लोग परेशान नजर आए। क्यूआरटी टीम को व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है। सामान्य शिकायत की सुनवाई में दो घंटे से अधिक का समय फिलहाल लग रहा है। जगतपुरा पुलिया के नीचे पानी भरने से लोग परेशान नजर आए। जलभराव के बावजूद जान जोखिम में लेकर दो से तीन फीट पानी होने से लोगो के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। पानी की निकासी के लिए कई बार शिकायत भी की है लेकिन हालात जस के तस बने हैं। ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

मौसम केंद्र जयपुर पर स्वचालित मौसम स्टेशन में 103 एमएम जयपुर में दर्ज की गई। सांगानेर एयरपोर्ट पर 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर शहर में अलसुबह से बारिश का दौर अब भी जारी है। इस बीच शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों हवामहल, जंतर मंतर, नाहरगढ सहित अन्य जगहों पर शहरवासी सैर सपाटे के लिए निकले। इधर बूंदी के नैनवां में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई।

https://youtu.be/V4jHeIDCOEI

Hindi News / Jaipur / जयपुर हुआ पानी-पानी, राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो