scriptWeather Update : IMD का नया Prediction, राजस्थान में 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, जानें | Weather Update IMD New Prediction know How Rajasthan Weather on 26 January Weather Alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update : IMD का नया Prediction, राजस्थान में 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, जानें

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction। जानें राजस्थान में 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरJan 24, 2025 / 06:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update IMD New Prediction know How Rajasthan Weather on 26 January Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में सर्दी का मौसम है पर दिन में कहीं-कहीं गर्मी का अहसास हो रहा है। प्रदेश का मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है। 26 जनवरी को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा? इस पर मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राज्य में 26 जनवरी तक तापमान में गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है। इस बीच राज्य में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप भी रहेगी।

आगामी एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर कम हुआ है। अब आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क और सामान्य रहने की रहने की प्रबल संभावना है। हालांकि आगामी 2 से 3 दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालकों की मौजा ही मौजा, मिला एक सप्ताह का और वक्त

पश्चिम की हवाएं बढ़ाएंगी तापमान

मौसम केंद्र जयपुर के नए अपडेट के अनुसार 25 जनवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी आशंका है। 28-29 जनवरी से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होगा। पश्चिम से आने वाली हवा बढ़ जाएगी, जिससे एक बार फिर राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस अफसर के काम को सीएम भजनलाल ने सराहा, दिया सम्मान, क्या हैं इनके नवाचार, जानें

प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान फतेहपुर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 8.30 मिनट पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : IMD का नया Prediction, राजस्थान में 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो