जयपुर

पारे में बढ़ोतरी लेकिन गलन से नहीं राहत

पूर्व व पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में छाए बादल छितराई बौछारें गिरने के संकेत दिन में तापमान रहा सामान्य से कम रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी

जयपुरDec 20, 2019 / 11:21 am

anand yadav

जोधपुर में 7.2 डिग्री पर पहुंचा पारा, माउंट आबू में 1.2 डिग्री की सर्दी ने प्रदेश में बढ़ाई सिहरन

जयपुर। प्रदेश में अगले एक दो दिन सर्दी के तेवर थोड़े नर्म रहने वाले हैं। बादलों की आवाजाही प्रदेश के पूर्व और पश्चिम के कई इलाकों शुरू हो रही है जिसके असर से अगले 48 घंटे में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी होने पर गलन और हाड़कंपाने वाली सर्दी के तीखे तेवरों से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। बीती रात सीकर के फतेहपुर में पारा चार डिग्री उछलकर 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में तापमान सामान्य से कम रहने पर सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बादलों की आवाजाही रहने व कुछ भागों में छितराई बौछारें गिरने की संभावना है।
बीती रात राजधानी जयपुर में हवा की रफ्तार थमी और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई लेकिन गलन और ठिठुरन शहरवासियों को महसूस हुई। आज सुबह शहर के बाहरी इलाकों में हल्के कोहरे का असर रहा वहीं सुबह सात बजे शहर का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अन्य शहरों में भी बीती रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दज हुई है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले एक दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बीती रात प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
वनस्थली— 5.2
पिलानी— 5.4
माउंट आबू— 6.4
श्रीगंगानगर— 6.9
अलवर— 7.0
डबोक— 7.0
चित्तौड़— 7.2
भीलवाड़ा— 8.0
चूरू— 8.1
जयपुर— 9.0
कोटा— 9.1
बीकानेर— 10.1
जैसलमेर— 12.2
जोधपुर— 12.3
बाड़मेर— 12.7
— तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Jaipur / पारे में बढ़ोतरी लेकिन गलन से नहीं राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.