अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश का Yellow Alert, Western Disturbance से पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम
कल से पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान का मौसम रविवार से और भी बदलने जा रहा है। 28 मई को पाकिस्तान से चलकर एक पश्चिमी विझोभ और भी राजस्थान पहुंच रहा है। इसके कारण अगले पांच दिनों तक मौसम बदला रहेगा। भारी बारिश, आंधी और तूफान के साथ मेघगर्जन, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है। इसके कारण काफी जानमाल का नुकसान हो सकता है। 28 मई से सक्रिय हो रहा यह विक्षोभ 31 मई तक पूरा प्रभाव डालेगा। इस दौरान एक बार फिर से हवाओं की गति तूफानी हो सकती है और वह 70 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से दौड़ेंगी।
देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना
जून में होगी जबरदस्त बारिश
आईएमडी ने बताया है कि जून में इस बार पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मानसून ऋतु यानी जून से सितंबर के बीच होगी। जून की अगर बात करें तो इस माह भी बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश ज्यादा होगी उसके मुकाबले पूर्वी में यह क्रम थोड़ा कमतर रह सकता है।