scriptRajasthan News: कड़ाके की सर्दी में भी कमजोर नहीं हो रहा डेंगू का डंक, 13 दिनों में मिले इतने मरीज | Dengue Sting Unyielding Despite Severe Cold, So Many Patients Reported in 13 Days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: कड़ाके की सर्दी में भी कमजोर नहीं हो रहा डेंगू का डंक, 13 दिनों में मिले इतने मरीज

Rajasthan Dengue Cases: डेंगू फैलाने वाले एडीज़ एजिप्टी मच्छर को जीवित रहने के लिए 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की ज़रूरत होती है।

जयपुरJan 16, 2025 / 09:27 am

Alfiya Khan

dengu

file photo

जयपुर। जनवरी माह में डेंगू मच्छर कड़ाके की सर्दी में जीवित नहीं रह पाता लेकिन इस बार वर्ष के पहले माह के पहले 13 दिन में ही डेंगू के 22 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 5 चित्तौड़गढ़, 4 जयपुर, 3-3 अजमेर-बीकानेर, 2-2 बाड़मेर-उदयपुर सहित 1-1 भीलवाड़ा- चूरू, सवाईमाधोपुर, सीकर-टोंक का है।
विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू मच्छर को पनपने के लिए गर्म जलवायु की आवश्यकता होने के कारण सर्दी के मौसम में नहीं पनप पाता।

जीवित रहने के लिए 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की ज़रूरत

डेंगू फैलाने वाले एडीज़ एजिप्टी मच्छर को जीवित रहने के लिए 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की ज़रूरत होती है। 11 डिग्री से कम या 36 डिग्री से अधिक तापमान में ये मच्छर जीवित नहीं रह पाते। जबकि प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान जनवरी माह में 15 से 20 डिग्री के आस-पास ही बना हुआ है।

पनपने की आशंका

इस बार अत्यधिक बारिश के कारण हो सकता है कि कई जगह अभी भी पानी जमा हो। ठहरे हुए पानी में यह मच्छर तेज सर्दी भी बर्दाश्त कर लेता है। तेज सर्दी के कारण इनकी ग्रोथ कम होती है, लेकिन पनपने की आशंका तब भी रहती है। 
डॉ.अशोक गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: कड़ाके की सर्दी में भी कमजोर नहीं हो रहा डेंगू का डंक, 13 दिनों में मिले इतने मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो