राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए मौसम का यलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने आज सोमवार को अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – Weather Forecast : राजस्थान में कल से मानसून की विदाई, पर इन जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अभी तक 14 फीसद अधिक बारिश
मानसून अब समाप्त होने जा रहा है। मानसून के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 14 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राजस्थान में 1 जून से 24 सितंबर तक औसत बारिश 430.6 M.M. होती है। पर खुशी की बात है कि इस सीजन में अभी तक 491.6 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 21 जिलों में होगी भारी बारिश