जयपुर

समझदार बारिश… कम कर गई गर्मी, राहत संग दे गई घूमने-फिरने का मौसम

Monsoon 2019 jaipur rajasthan : जयपुर में चार दिन लगातार बारिश के बाद अब मानसून धीमा पड़ा ( Rain In Jaipur )

जयपुरJul 30, 2019 / 05:12 pm

Deepshikha Vashista

समझदार बारिश… कम कर गई गर्मी, राहत संग दे गई घूमने-फिरने का मौसम

जयपुर. प्रदेश में बीते पांच दिनों से चला आ रहा बारिश ( heavy rain in jaipur )का दौर मंगलवार को धीमा पड़ गया है। सावन में पिछले पांच दिनों में राजधानी ( rain in rajasthan ) सहित प्रदेश के कई इलाकों में मेघ जमकर मेहरबान हुए हैं। लेकिन मंगलवार को धूप के साथ साथ छितराए हुए बादल रहे। इससे मौसम में ठंडक रही। लगातार हुई बारिश शहर की गर्मी को अपने साथ ले गई, मौसम सुहावना कर लोगों को घूमने फिरने का मौका दे गई।
 

मौसम सुहावाना होने से शहर के पर्यटन ( Jaipur Toursim ) स्थलों पर काफी भीड़ नजर आई। मौसम साफ होने और सुहावना होने से लोग आमेर, जलमहल, नाहरगढ़ और अल्बर्ट हॉल सहित कई जगहों पर पर्यटकों ने मौसम का लुत्फ उठाया।
 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में सक्रिय रहा चक्रवाती तंत्र फिलहाल कमजोर पड़ गया है। इसके चलते मानसून के बादल फिर से उत्तर पूर्वी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / समझदार बारिश… कम कर गई गर्मी, राहत संग दे गई घूमने-फिरने का मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.