जयपुर जयपुर के संसार चंद्र रोड पर एक मिनी बस चालक के सामने अचानक यातायात पुलिसकर्मी ने छलांग लगा दीं उसे दूर से ही ईशारा करके साइड़ में लगाने की बात कही। बस वाले ने सोचा आज तो शामत आ गई। जैसे ही बस चालक ने बस रोकी परिचालक बस के नीचे उतर आया। वो कुछ समझ पाता इससे पहले ही पुलिकसर्मी बस के उपर चढ़ गया। सब हैरान रह गए।
नाराज होकर घर से निकली थी बेटी, ऐसी हालात में मिला शव पता चला कि पुलिसकर्मी ने तार से लटक रहे एक कबूतर की जान बचाने के लिए बस को रूकवाया था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिसकर्मी की इंसानियत के लिए लोग उनको बधाई दे रहे हैं। वीडियो पुलिस अफसरों तक भी पहुंच गया है। पुलिसकर्मी है प्रेम सिंह जो यातायात शाखा जयपुर में तैनात हैं।
बदबू आ रही थी, खेत खुदवाया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा स्थानीय लोगों ने ये वीडियो बना लिया जिसे अब वायरल किया जा रहा है। प्रेम सिंह ने बताया कि शायद शाम से वह कबूतर लटक रहा होगा। उसे कैसे उतारा जाए यही सोच रहा था कि एक बस आती दिखाई दी। बस वाले को हाथ दिया तो वह भी घबरा गया। सोचा बस से अगर हाथ नहीं आएगा कबूतर तो बस के उपर स्टूल लगा लेंगे, लेकिन पक्षी की जान बचाएंगे।
गनीमत रही कि स्टूल लगाने की जरुरत नहीं पडी। उल्लेखनीय है कि मकर संक्राति के त्योंहार पर अब पक्षियों की शामत है। हर बार जनवरी के महीने में सैंकड़ों की संख्या में मवेशी पतंग के माझे से कटकर जान गवां देते हैं और कई गंभीर घायल हो जाते हैं। जयपुर में घायल पक्षियों के लिए बीस से भी ज्यादा जगहों पर उपचार का बंदोबस्त किया गया है।
Hindi News / Jaipur / इंसानियत दिखाई पुलिसकर्मी नेः कबूतर को बचाने बस पर चढ़ गया, लोग बोले असली सेवा यही है, वायरल हो गया वीड़ियो