Vice President Jagdeep Dhankhar
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 22 अगस्त को राजस्थान का एकदिनी दौरा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ जिले में आएंगे। यहां वे सैनिक स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र रह चुके हैं। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की स्थापना सात अगस्त 1961 को हुई थी। यह सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से रक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों में शुरू किए गए पहले पांच सैनिक स्कूलों में से एक है। इस स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों का पहला बैच नवंबर-दिसंबर 1961 में भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तयशुदा कार्यक्रमउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व डॉ. श्रीमती सुधेश धनखड़ मंगलवार को सुबह 10.40 बजे डबोक उदयपुर हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजे सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। हवाई पट्टी पर स्वागत और परिचय प्राप्त करने के बाद उपराष्ट्रपति सुबह 11.10 बजे कार से सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। उसके बाद प्रातः 11.20 बजे से दोपहर एक बजे तक सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें –
Rajasthan Election : 6 राज्यों से आए 170 विधायक आज से राजस्थान में टटोलेंगे BJP की नब्ज, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे रिपोर्टदोपहर 1.25 बजे उदयपुर करेंगे प्रस्थानदोपहर 1.05 बजे राजकीय कार से सैनिक स्कूल हेलीपैड पर पहुंचेंगे। और उसके बाद दोपहर 1.15 बजे से 1.25 बजे तक हेलीपेड स्थल पर नियमानुसार स्वागत-विदाई कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर 1.25 बजे अपने विशेष हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें –
Hariyali Teej : ओमान के मस्कट में हरियाली तीज की धूम, राजस्थानी लोकगीत-नृत्य ने मोहा मन, हाथों पर उकेरी मेहंदी, अंजना बनीं तीज क्वीन