जबकि इस प्रोजेक्ट का आयोजन 11 नवंबर तक किया जाएगा। प्रोजेक्ट वीरगाथा संस्करण-4 लॉन्च करने के बाद प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें कला-एकीकृत गतिविधियां जैसे कविता, निबंध, कहानी, पैराग्राफ, पेंटिंग, ड्राइंग, वीडियो छात्रों के लिए परियोजना गतिविधियों के रूप में माना जा सकता है। इसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन तीन स्तर पर किया जाएगा।
स्कूली विद्यार्थी जीतेंगे दस हजार रुपए और नेशनल अवार्ड
इस प्रतियोगिता में सुपर 100 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा। शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को रक्षा मंत्रालय द्वारा 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार और नेशवल अवार्ड दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर 4 विजेताओं और राज्य/संघ राज्य स्तर पर चुने 8 विजेताओं को संबंधित जिला और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं के लिए ये हैं चार श्रेणियां
-कक्षा तीसरी से पांचवीं तक 150 शब्द की कविता या कहानी – कक्षा छठी से आठवीं तक 300 शब्द की कविता या कहानी -कक्षा नवीं व दसवीं तक 750 शब्द की कविता या निबंध -कक्षा 11वीं व 12वीं तक 1000 शब्द की कविता या निबंध