scriptRajasthan: आमरस के बहाने वसुंधरा राजे-घनश्याम तिवाड़ी ने एक-दूसरे पर किए कटाक्ष, जानें क्या कुछ बोले | Vasundhara Raje-Ghanshyam Tiwari took a dig at each other on Aamras statement | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: आमरस के बहाने वसुंधरा राजे-घनश्याम तिवाड़ी ने एक-दूसरे पर किए कटाक्ष, जानें क्या कुछ बोले

Rajasthan Politics: सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के अभिनंदन समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किए। जानिए दोनों क्या कुछ बोले?

जयपुरSep 04, 2024 / 11:25 am

Anil Prajapat

Jaipur News: सिक्किम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ओम प्रकाश माथुर मंगलवार को पहली बार जयपुर आए। इस दौरान बिड़ला सभागार में उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने एक-दूसरे पर आमरस के बहाने कटाक्ष किए।
समारोह में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने आमरस के बहाने वसुंधरा राजे पर कटाक्ष किया। उन्होंने वसुंधरा राजे का नाम लेते हुए कहा कि इनसे मेरा रिश्ता आमरस जैसा रहा है। कभी खट्टा तो कभी मीठा। तिवाड़ी ने इस दौरान पार्टी छोड़कर जाने की घटना का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राज्यपाल ओम माथुर-सीएम भजनलाल के सामने ये क्या बोल गई वसुंधरा राजे? गरमाई सियासत

आमरस की बात पर ये बोलीं वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे जब भाषण देने आईं तो उन्होंने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी के साथ बहुत काम किया। इसलिए समझ आता है कि ये क्या बोलना चाहते हैं। आमरस की बात मत कीजिए, ऐसा विवरण कभी नहीं सुना। उन्होंने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचे, इनके पैर सदा जमीन पर रहे हैं। कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सराफ समझ बैठते हैं। ओम प्रकाश माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिए कि ‘चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पांव हमेशा ज़मीन पर रखो।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: आमरस के बहाने वसुंधरा राजे-घनश्याम तिवाड़ी ने एक-दूसरे पर किए कटाक्ष, जानें क्या कुछ बोले

ट्रेंडिंग वीडियो