महिला निर्वस्त्र मामले में वसुंधरा राजे की अपील, कृपया वायरल वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें
Pratapgarh Female Naked Case : राजस्थान में भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ में युवती निर्वस्त्र मामले में एक बड़ी अपील करते हुए कहा, कृपया वायरल वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें।
प्रतापगढ़ में पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने के मामले से राजस्थान में माहौल गरमा गया। इस मामले में राजस्थान CM अशोक गहलोत ने तुरंत एक्शन लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी। भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट पर लिखा, मेरी सभी से अपील है – इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें।
आए दिन राजस्थान को होना पड़ रहा शर्मिंदा – वसुंधरा राजे
प्रतापगढ़ घटना पर राजस्थान भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है। मुख्यमंत्री जी – आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं?