भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शुक्रवार को राजस्थान भाजपा के दो दिग्गज नेताओं ने एक के बाद एक मुलाक़ात की। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच एक ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नड्डा से अलग-अलग मुलाकातें कीं। दोनों नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकातों के अब कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, राजे और शेखावत की नड्डा से अलग-अलग मुलाकातों को मौजूदा परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजे की पिछले कई दिनों से चुप्पी जहां चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं शेखावत पर गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के संगीन आरोप तक लगे हैं। वहीँ राजे और शेखावत के बीच पहले से चली आ रही अदावत भी किसी से छिपी नहीं है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान राज्य की मौजूदा सियासत और प्रदेश पार्टी में अंदरूनी तकरार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार राजे ने नड्डा को राजस्थान के कुछ नेताओं की सियासी चाल के कारण पार्टी को हो रहे नुकसान की बात कही।
इधर वसुंधरा राजे की मुलाक़ात के दिन ही केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाक़ात की। उन्होंने नड्डा को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रथम वर्ष में अर्जित उपलब्धियों एवं प्रयासों से अवगत कराती पुस्तिका “जल शक्ति-जन शक्ति” भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच कई मसलों पर चर्चा हुई। राजस्थान की गरमाई सियासत और वसुंधरा राजे की मुलाक़ात के दरम्यान हुई दोनों नेताओं की मुलाक़ात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।