scriptयूनिवर्सिटी ने यूजी में प्रवेश शुल्क बढ़ाया, साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वसूली | University increased admission fee in UG | Patrika News
जयपुर

यूनिवर्सिटी ने यूजी में प्रवेश शुल्क बढ़ाया, साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वसूली

— सिंडिकेट बैठक में फीस नहीं बढ़ाने का लिया था निर्णय
 
-राजस्थान विश्वविद्यालय : पिछले सत्र तक 100 रुपए था प्रवेश शुल्क अब 150 रुपए किया

जयपुरJul 23, 2023 / 08:35 pm

Vijay Sharma

photo_2023-07-23_20-34-08.jpg
जयपुर। सिंडिकेट बैठक में फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय ने वाहवाही लूट ली। लेकिन विवि ने यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी कर दी। ऐसे में यूजी के करीब सात हजार छात्रों से साढ़े तीन लाख रुपए का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। दरअसल,विश्वविद्यालय में 27 जून को सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में निर्णय हुआ कि यूनिवर्सिटी की ओर से किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं होगी। हाल ही विवि ने सत्र 2023-24 का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इसमें यूजी के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी पाई गई है। छात्रों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।
::::::::::::::::::::::::
तर्क : सिंडिकेट बैठक से पहले हो गया था निर्णय
प्रवेश शुल्क बढ़ाने के मामले में विश्वविद्यालय का तर्क है कि सिंडिकेट की बैठक से पहले ही यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का निर्णय हो गया था। सिंडिकेट के निर्णय से पहले आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इसके अलावा पाठ्यक्रमों में अन्य किसी प्रकार की फीस नहीं बढ़ाई गई है।
प्रवेश शुल्क बढ़ा है। इसका निर्णय पहले हो चुका था। छात्रों को अब यह रिफंंड नहीं की जा सकती। अन्य फीस नहीं बढ़ी है।
रामसुख जाटोलिया, वित्तीय सलाहकार राजस्थान विश्वविद्यालय

यूनिवर्सिटी ने छात्रों से धोखा किया है। जब निर्णय हो गया कि किसी भी तरह की फीस नहीं बढ़ेगी तो प्रवेश शुल्क क्यों बढ़ाया। विश्वविद्यालय को बढ़ा हुआ शुल्क वापस देना चाहिए।
विष्णु मीणा, छात्र प्रतिनिधि, एबीवीपी

Hindi News / Jaipur / यूनिवर्सिटी ने यूजी में प्रवेश शुल्क बढ़ाया, साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो