Viral Wedding Card: राजस्थान में कई शादी के कार्ड वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनदिनों एक ऐसा ही शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रिश्तेदार भी माथा पकड़ कर बैठे हैं कि इस शादी में जाएं या नहीं।
जयपुर•Apr 08, 2024 / 09:32 am•
Akshita Deora
Unique Wedding Card: राजस्थान में कई शादी के कार्ड वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनदिनों एक ऐसा ही शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रिश्तेदार भी माथा पकड़ कर बैठे हैं कि इस शादी में जाएं या नहीं।
इस कार्ड के वायरल होने का कारण इसमें लिखी बाल मनुहार की जुमला-शायरी हैं। गलत छपा इस बाल मनुहार वाले कार्ड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। दरअसल कार्ड के मनुहार में लिखा है कि ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल जाना आने को’। इस बाल मनुहार में गलती से ‘भूल न जाना आने को’ की जगह ‘भूल जाना आने को’ लिखा हुआ है। जिसे पढ़कर यूज़र हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं, तो रिश्तेदार इस असामंजस्य में है की शादी में जाएं या नहीं।
Hindi News / Jaipur / ऐसा शादी का कार्ड जिसे देखकर रिश्तेदारों का घूमा माथा, समझ नहीं आ रहा क्या करें?