केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज सुबह मैं गोविंददेवजी मंदिर गया, तब जयपुर के विकास के लिए नया कॉन्सेप्ट दिमाग़ में आया। जयपुर के चारों ओर एक रिंग रेलवे बने, यह कॉन्सेप्ट जयपुर के अगले 30 साल की कार्य योजना होगी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 84 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है, पर्यटक अब हवामहल के साथ रेलवे स्टेशन भी देखने जाएंगे। वहीं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा केंद्रीय मंत्री की जयपुर के विकास को लेकर बताई गई योजना पर काम किया जाएगा।
रूफटाॅप सोलर में जयपुर डिस्काॅम को मिली कामयाबी, केन्द्र से मिले 76.44 करोड़
ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी बांटे
कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बाल मुकुंदाचार्य, मेयर मुनेश गुर्जर सहित कई नेता शामिल हुए। इस बीच रेल मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हे बांटे गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित सहभागियों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलवाई गई।