जयपुर

टोल नाके पर दिखाया वर्दी का रौब, कर्मचारियों को डंडों से पीटा

पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो वायरल

जयपुरMar 03, 2020 / 05:12 pm

jagdish paraliya

Video of a fight in the presence of a police officer went viral

महुवा-करौली स्टेट हाईवे फैलीपुरा स्थित टोल प्लाजा पर विवाद
हिण्डौनसिटी. महुवा-करौली स्टेट हाईवे फैलीपुरा स्थित टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में आठ दिन बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं हुई। मारपीट में घायल टोलकर्मी दो दिन अस्पताल में भर्ती भी रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुई इस घटना का वायरल हो रहा वीडियो अब पुलिस मुख्यालय तक भी गया है। मामला पुलिस अधिकारी से जुड़ा होने से पीडि़तों ने राजीनामा कर लिया।
23 फरवरी की शाम को भरतपुर में पदस्थापित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह अपने परिवार के साथ कैलादेवी से घर जा रहे थे। फैलीपुरा टोल प्लाजा पर टोल राशि मांगने पर विवाद हो गया। वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एएसपी ने टोल देने के बजाय कार से उतर कर टोल खिड़की पर जा पहुंचे। टोलकर्मी ने पहचान पत्र दिखाने के लिए कह दिया। इसी बीच विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। तोडफ़ोड़ के बाद कार सवार बैरियर तोड़कर बिना टोल चुकाए चले गए। घायल टोलकर्मियों को अस्पताल पहुंचा गया। सदर थानाप्रभारी विजयसिंह छोंकर का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। परमाल सिंह से सम्र्पक करने के प्रयास किए लेकिन उनका मोबाइल स्विच-ऑफ कर लिया।
घटना जानकारी में आई थी। रेंज डीआइजी से मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।
भूपेन्द्र सिंह, पुलिस महानिदेशक

Hindi News / Jaipur / टोल नाके पर दिखाया वर्दी का रौब, कर्मचारियों को डंडों से पीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.