scriptउमा ने लगाए एक करोड़ पौधे, 2047 तक 5 करोड़ का लक्ष्य | world earth day Uma planted one crore saplings target of 5 crore by 2047 | Patrika News
जयपुर

उमा ने लगाए एक करोड़ पौधे, 2047 तक 5 करोड़ का लक्ष्य

World Earth Day : जयपुर की उमा व्यास वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उनका प्रकृति प्रेम देखकर आप भी कहेंगे, वाह! क्या बात है। वे 30 वर्षों से प्रकृति के लिए काम कर रही हैं। अब तक उन्होंने एक करोड़ पौधे लगाए और अब 2047 तक पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जानिए, उमा ने आखिर यह सब कैसे किया।

जयपुरApr 22, 2024 / 10:00 am

Supriya Rani

environment

जयपुर। जयपुर की रहने वाली उमा व्यास वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रकृति ने विशेष प्रेम होने के कारण उमा पिछले 30 वर्षों से पर्यावरण के लिए काम रही हैं। विशेष तौर से समुद्री तटों को बचाने के लिए उनके नेतृत्व में चलाया गया क्लीन बीच कैंपेन अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन रहा है। विलुप्त हो रही पशु पक्षियों और पेड़ – पौधों की प्रजातियां के संरक्षण को लेकर भी वह लगातार देश और दुनिया का दौरा कर रही हैं।

पत्रिका से बातचीत में उमा ने बताया कि कचरा दो – पौधा लो की थीम के आधार पर उनके नेतृत्व में “जयपुर शेयरिंग फेस्टिवल” चलाया गया, जिसके माध्यम से हजारों जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई है । पुलिस विभाग के साथ चलाए जा रहे खाकी वॉरियर्स अभियान का भी वे महत्वपूर्ण हिस्सा है । स्वस्थ भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर वे केमिकल युक्त सिंदूर के स्थान पर प्राकृतिक सिंदूर को स्थापित करने के लिए लाखों बीज एकत्रित करके पौधे तैयार करने में संस्थान के अन्य वॉलिंटियर्स की मदद कर रही है।

environment protection
पौधरोपण करते हुए उमा की तस्वीर

इसी के अलावा एक निजी संस्थान के 30 वर्षों के इतिहास में उमा व्यास पहली वालंटियर है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत का नेतृत्व किया। पिछले 30 वर्षों के प्रयासों से अब तक एक करोड़ पौधे लगाने, वितरण करने और बचाने का कीर्तिमान कायम किया है। उमा ने कहा उनका लक्ष्य है कि 2047 तक 5 करोड़ पौधे लगाने का। यह वह समय होगा, जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा। व्यास ने कहा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं संकल्प-बद्द होकर लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रही हूं । पर्यावरण ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी उमा पीछे नहीं रहे हैं।

उन्होंने बताया शिक्षा से कोसों दूर रहने वाले पश्चिमी राजस्थान के धोरों में जहां बेटियों को पढ़ाना बड़ी बात होती थी, वहां से उन्होंने यहां तक का बहुत ही संघर्ष और साहस भरा सफर तय किया । उमा ने कहा – इन रास्तों में अनेक चुनौतियां भी आई लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ना ही उचित समझा। उमा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए हाल ही में वृक्ष मित्र पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। साथ ही अनेक मंत्रियों और उच्च अधिकारियों ने भी प्रशंसा पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया है।

Hindi News / Jaipur / उमा ने लगाए एक करोड़ पौधे, 2047 तक 5 करोड़ का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो