24 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे होगा और प्रधानमंत्री इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी।
यह भी पढ़ें – बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-बीकानेर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया स्वागत
उदयपुर से 7.50 बजे चलेगी
उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए के बारे में कैप्टन शशि किरण ने बताया,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयरकार का किराया 850 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1800 रुपए तय है। यह ट्रेन सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में शाम 4 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
पर्यटन और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन के संचालन से मावली के निकट श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा, खामलीघाट, गौरमघाट जैसे पर्यटक स्थलों, भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग, अजमेर में स्थित तीर्थराज पुष्कर और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को लाभ और बढ़ावा मिलने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें – Vande Bharat Train: राजस्थान को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा जल्द! तैयारियां तेज, तीन राज्यों को मिलेगा फायदा