scriptवैभव जोधपुर से नहीं जालोर से लड़ते चुनाव तो कुछ और होते नतीजे: उदयलाल आंजना | Udai Lal Anjana comment on Vaibhav Gehlot rajasthan loss | Patrika News
जयपुर

वैभव जोधपुर से नहीं जालोर से लड़ते चुनाव तो कुछ और होते नतीजे: उदयलाल आंजना

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस में इस्तीफों की अटकलों के बीच कहा, इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र यदि जालोर से चुनाव से लड़ते तो नतीजे कुछ और होते।

जयपुरMay 27, 2019 / 08:04 pm

Kamlesh Sharma

aa
जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udai Lal Anjana) ने कांग्रेस में इस्तीफों की अटकलों के बीच कहा, इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव (Vaibhav Gehlot) यदि जालोर से चुनाव से लड़ते तो नतीजे कुछ और होते। उदयलाल आंजना ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हार पर मिलजुल कर आत्ममंथन करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने ने कहा कि हार पर हर स्तर पर मंथन किया जा रहा है कि दिन रात मेहनत की फिर भी इतना ग्राफ नीचे कैसे गिरा।
इससे पहले केबिनेट मंत्री रमेशचंद मीणा ( Minister ramesh meena ) ने भी इस मामले में अपना मत रखा। इस दौरान खास बात ये रही कि मीणा अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए। रमेशचंद मीणा ने कहा कि इस करारी हार का कारण कार्यकर्ताओं की नाराजगी है, क्योंकि बीते 5 माह में कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए और उनमें निराशा पैदा हुई है। मीणा के इस बयान से सिलासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
राहुल ने समीक्षा बैठक में शामिल होने से किया इंकार!
दिल्ली में राजस्थान की प्रस्तावित समीक्षा बैठक में राहुल गांधी ने शामिल होने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल ने हार के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन CWC ने एक प्रस्ताव पारित कर उसे नामंजूर कर दिया और राहुल अब भी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। जिससे नाराज होकर राहुल ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया साथ ही इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि राहुल कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकिट दिए जाने से भी खुश नहीं थे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि राहुल और गहलोत के बीच नाराजगी अब भी बरकरार है। दूसरी ओर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है।

Hindi News / Jaipur / वैभव जोधपुर से नहीं जालोर से लड़ते चुनाव तो कुछ और होते नतीजे: उदयलाल आंजना

ट्रेंडिंग वीडियो