scriptयूको बैंक लूट प्रकरण : आगरा रोड नहीं, टोंक रोड से भागे थे लुटेरे, दो नहीं तीन लुटेरे हुए चिन्हित | uco bank robbery in jaipur | Patrika News
जयपुर

यूको बैंक लूट प्रकरण : आगरा रोड नहीं, टोंक रोड से भागे थे लुटेरे, दो नहीं तीन लुटेरे हुए चिन्हित

दो नहीं तीन लुटेरे हुए चिन्हित, पुलिस की गिरफ्त से दूर

जयपुरAug 28, 2017 / 10:33 pm

pushpendra shekhawat

UCO bank robbery
जयपुर. राजापार्क स्थित यूको बैंक से 20 जुलाई को 15 लाख लूटकर भागे लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज से चेहरे मिल गए हैं। लुटेरे दो नहीं बल्कि तीन थे और वे टोंक रोड होते हुए भागे थे। पुलिस को अभी लुटेरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंक में दो ही लुटेरे थे, जिन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की। लुटेरे सफाईकर्मी की बाइक से बैंक से भागे। मगर ३०० मीटर दूर लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के पास पॉवर बाइक पर एक युवक मिला। उसकी बाइक स्टार्ट थी। रकम का बैग लेकर बैठा लुटेरा पॉवर बाइक पर सवार हो गया। फिर दोनों लुटेरे यूनिवसिर्टी रोड पहुंचे। यहां से जेडीए सर्किल, रामबाग सर्किल होते हुए टोंक रोड से भाग गए।
यह भी पढें : 23 साल पहले विक्षिप्त से किया दुष्कर्म, अब मिला आजीवन कारावास https://goo.gl/fVMgbY

पुलिस को भटकाया

सफाईकर्मी की बाइक लेकर दूसरा लुटेरा जवाहर नगर रोड होता हुआ घाट की गूणी पहुंचा और वहां पर बाइक लावारिस छोड़ दी। यह लुटेरों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किया। इतना ही नहीं लुटेरा अन्य साथियों के साथ बाइक पर बैंक के पास पहुंचा।
यह भी पढें : पहाडी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढनी पडती है 1000 सीढियां https://goo.gl/3iD6iB

 65 मिनट में लूटे थे 15 लाख

20 जुलाई को राजापार्क स्थित यूको बैंक की शाखा खुलने से पहले ही दो बदमाश बैंक में घुसे और सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारी को बंधक बना लिया। फिर एक-एक कर बैंक में आए मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया। लुटेरे 65 मिनट में 15 लाख रुपए लूट ले गए।

यह भी पढें : साध्वी रेप केस: राम रहीम को 20 साल की सजा, फूट फूटकर रोने लगा बाबा https://goo.gl/1Uw9Pg

लुटेरों की तलाश जारी

लुटेरों की तलाश की जा रही है। कई पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है। संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है।
हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व

Hindi News / Jaipur / यूको बैंक लूट प्रकरण : आगरा रोड नहीं, टोंक रोड से भागे थे लुटेरे, दो नहीं तीन लुटेरे हुए चिन्हित

ट्रेंडिंग वीडियो