यह भी पढें : 23 साल पहले विक्षिप्त से किया दुष्कर्म, अब मिला आजीवन कारावास
https://goo.gl/fVMgbY पुलिस को भटकाया सफाईकर्मी की बाइक लेकर दूसरा लुटेरा जवाहर नगर रोड होता हुआ घाट की गूणी पहुंचा और वहां पर बाइक लावारिस छोड़ दी। यह लुटेरों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किया। इतना ही नहीं लुटेरा अन्य साथियों के साथ बाइक पर बैंक के पास पहुंचा।
यह भी पढें : पहाडी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढनी पडती है 1000 सीढियां
https://goo.gl/3iD6iB 65 मिनट में लूटे थे 15 लाख 20 जुलाई को राजापार्क स्थित यूको बैंक की शाखा खुलने से पहले ही दो बदमाश बैंक में घुसे और सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारी को बंधक बना लिया। फिर एक-एक कर बैंक में आए मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया। लुटेरे 65 मिनट में 15 लाख रुपए लूट ले गए।
यह भी पढें : साध्वी रेप केस: राम रहीम को 20 साल की सजा, फूट फूटकर रोने लगा बाबा
https://goo.gl/1Uw9Pg लुटेरों की तलाश जारी लुटेरों की तलाश की जा रही है। कई पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है। संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है।
हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व