बचाव कार्य में जुटी टीम को रोशनी दिखाने के लिए दूसरी टीम ड्रेगन लाइट व टॉर्च से राह दिखाने में जुटी थी। जिस जगह दोनों युवक फंसे होना बताया गया, उस जगह करीब डेढ़ सौ मीटर रस्सों की मदद से रेस्क्यू टीम देर रात 1.15 बजे पहुंची, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। टीम ने बताया कि वहां एक चमकीली पतंग पेड़ में फंसी थी, जिससे चांद की रोशनी में टॉर्च जलाने जैसी चमक रही थी।
15 दिन पहले जंगल में लापता राहुल का अब तक सुराग नहीं
डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि लोगों ने सूचना दी थी। घटनास्थल के आस-पास सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। रात 1.40 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी था। गौरतलब है कि 15 दिन पहले जंगल में लापता हुए राहुल शर्मा का अब तक सुराग नहीं लग सका। उसकी तलाश में रेस्क्यू टीमों ने पूरे जंगल को छान मारा था। जबकि राहुल के छोटे भाई का शव जंगल में मिल गया था। भट्टा बस्ती की तरफ से गए थे जंगल में
पुलिस ने लोगों की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लोगों ने बताया कि युवक भट्टा बस्ती की तरफ से जंगल में गए थे और रात को वापस लौटते समय मीणा श्मशान के पास पहाड़ी की ढलान वाली चट्टान पर फंस गए। टॉर्च जलाकर बचाने के लिए चिल्लाने लगे।