निगम के गठन की तैयारी को लेकर भी फिर से प्रस्ताव
जानकारों की मानें तो जयपुर, जोधपुर व कोटा में एक निगम के गठन की तैयारी को लेकर फिर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन तीनों शहरों के निगमों की सीमा बढ़ोतरी के प्रस्ताव आने के बाद ही एक निगम के गठन को लेकर सरकार औपचारिक फैसला लेगी। यह भी पढ़े:
नहीं पूरा हो पाया ‘पशु बीमा’ टारगेट, भजनलाल सरकार ने अब लिया ये बड़ा फैसला प्रस्ताव आने के बाद होगा वार्डों का परिसीमन
प्रस्ताव आने के बाद बढ़े हुए क्षेत्र के अनुसार ही वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। प्रस्ताव में निकायों के क्षेत्राधिकार में शामिल किए जाने वाले राजस्व ग्राम, उनमें पुरुष व महिला जनसंख्या की वर्गवार स्थिति की जानकारी देनी होगी।