दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शनिवार को प्रताप नगर और बजाज नगर में कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शनिवार को प्रताप नगर और बजाज नगर में कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि टीम ने प्रताप नगर में कार्रवाई करते हुए मोती नगर गुर्जर की थड़ी वरूण पथ मानसरोवर हाल जनता कॉलोनी राकडी सोडाला निवासी जस्टिन डेनियल (27) को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने दूसरी कार्रवाई बजाज नगर में कर नारायण सरोवर सी केसर चौराहा सांगानेर निवासी अजय सैनी (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो बाइक बरामद की है। आरोपी स्मैक नशे के आदि है और आदतन अपराधी है। पुलिस पूछताछ में डेनियल ने बताया कि वह सुनसान इलाकों में बाइक की रैकी कर वारदात करता है। आरोपी ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपी के खिलाफ सोडाला, मानसरोवर और बजाज नगर में चोरी के चार प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में अजय सैनी ने बताया कि बिजली मैकेनिक का काम करता है और सुनसान जगह पर खड़ी बाइक की रैकी कर उसे चोरी करता है और उसे खुद के काम में लेता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह बाइक चुराने के बाद कहां बेचते थे। इसके साथ ही पुलिस उनके अपराधिक रिकार्ड पर भी जानकारी जुटा रही हैं।
Hindi News / Jaipur / दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद