रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से संदिग्ध घूम रहे युवाओं की सूचना के बाद बीएसएफ ने नाकाबंदी कर दोनों युवकों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से पकड़े गए युवकों का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस के सुपूर्द किया गया। इसके बाद अब इन दोनों लोगों से अलग—अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी। पुलिस ने बताया कि इन दोनों को जिन आरोपों में गिरफ्तार किया है उनलोगों से गहन पूछताछ कर रही है।
राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग
जानकारी के अनुसार दोनों युवक हेरोइन तस्करी की फिराक में बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे। इससे पहले की वो हेरोईन तस्करी की घटना को अंजाम देते उससे पहले ही बीएसएफ के हत्थे चढ गए। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जिनसे इन्हें पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी को लेकर कुछ चैटिंग भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान हरेंद्र पाल उर्फ निंदू, तरनतारन पंजाब व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी तरनतारन के रुप में हुई है।