scriptहेरोइन तस्करी की फिराक में पाक सीमा क्षेत्र में घूम रहे पंजाब के दो संदिग्ध युवक पकड़े | Two suspected youths from Punjab caught roaming in Pak border area for | Patrika News
जयपुर

हेरोइन तस्करी की फिराक में पाक सीमा क्षेत्र में घूम रहे पंजाब के दो संदिग्ध युवक पकड़े

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हेरोईन तस्करी की फिराक में घूम रहे दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरMay 02, 2023 / 04:33 pm

Navneet Sharma

Two suspected taskar

Two suspected

रायसिंहनगर. भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा चौकी काकूसिंह वाला के समीप सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हेरोईन तस्करी की फिराक में घूम रहे दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक अन्नू बिश्नोई ने बताया कि सोमवार शाम को ग्रामीणों की ओर से बीएसएफ के अधिकारियों को क्षेत्र में कार में संदिग्ध अवस्था में दो युवकों के घूमने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें

रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से संदिग्ध घूम रहे युवाओं की सूचना के बाद बीएसएफ ने नाकाबंदी कर दोनों युवकों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से पकड़े गए युवकों का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस के सुपूर्द किया गया। इसके बाद अब इन दोनों लोगों से अलग—अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी। पुलिस ने बताया कि इन दोनों को जिन आरोपों में गिरफ्तार किया है उनलोगों से गहन पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग

जानकारी के अनुसार दोनों युवक हेरोइन तस्करी की फिराक में बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे। इससे पहले की वो हेरोईन तस्करी की घटना को अंजाम देते उससे पहले ही बीएसएफ के हत्थे चढ गए। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जिनसे इन्हें पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी को लेकर कुछ चैटिंग भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान हरेंद्र पाल उर्फ निंदू, तरनतारन पंजाब व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी तरनतारन के रुप में हुई है।

 

Hindi News / Jaipur / हेरोइन तस्करी की फिराक में पाक सीमा क्षेत्र में घूम रहे पंजाब के दो संदिग्ध युवक पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो