स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में यह फैसला किया गया। रूट की लम्बाई 3.3 किलोमीटर है। टनल जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट तक होगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार के आदेश पर यह किया जा रहा है ताकि चारदीवारी से बाहर जाने वाले वाहन चालक सीधे निकलें और चारदीवारी में वाहनों का दबाव कम हो। गौरतलब है कि पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू के सामने इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। अफसरों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) से लागत राशि दिलाने की ने जरूरत जताई थी, जिस पर नायडू ने रजामंदी जता दी। हालांकि अब केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री बदल चुके हैं। बैठक में सीईओ रवि जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
– पार्किंग वाली टनल में व्यापारियों के वाहन खड़े होंगे। ऊपर आने के लिए एस्केलेटर लगाना प्रस्तावित है। जरूरत के आधार पर लोगों के लिए भी उपयोगी हो सकेगी।