त्रिवेणी नदी में पिछली बार 25 अगस्त को रेकॉर्ड तोड़ पानी आया था। 25 अगस्त को शाम छह बजे बाद त्रिवेणी का गेज 4.30 मीटर को छू गया था। उस समय भी मानसून सक्रिय था। इसके बाद त्रिवेणी ने 5 सितम्बर को यही रेकॉर्ड बनाया है। शुक्रवार सुबह दस बजे तक त्रिवेणी 4.20 मीटर को छू रही है। त्रिवेणी की रफ्तार, मानसून की सक्रियता और आस-पास के क्षेत्र में बारिश के चलते उम्मीद है कि नदी अपना ही रेकॉर्ड तोड़ देगी।
25 अगस्त-4.30 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सिम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर (सुबह दस बजे तक) यह भी पढें : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश