वर्तमान में अस्पताल के आइसीयू में 292 शैया हैं। विश्वस्तरीय आइसीयू 18 शैया का होगा। वर्तमान में ट्रोमा में दुर्घटना से घायल होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पति 6 बार विधायक तो पत्नी 6 बार सरपंच, हर बार निर्विरोध सरपंच चुनी जाती है भीखीदेवी
घायलों को बचाने का मिलेगा प्रशिक्षणट्रोमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर 4 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से स्किल लैब तैयार हो रहा है। इसमें डॉक्टर, नर्स, छात्रों और ढाबे वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनको बताया जाएगा कि यदि इनके सामने दुर्घटना हो जाती है, तो किस तरह से अस्पताल लाएं। अस्पताल लाने के बाद कैसे उपचार किया जाएगा।
डॉ. डी.एस. मीणा, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल