लाइसेंस-आरसी डिजिटल के रूप में
परिवहन विभाग ने करीब नौ महीने पहले लाइसेंस और आरसी को भी डिजिटल रूप में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लोगों के मोबाइल पर ही लाइसेंस और आरसी के लिए लिंक आ रहा है, जहां से लोग डिजिटल आरसी-लाइसेंस डाउनलोड कर रहे हैं। इससे पहले विभाग की ओर से स्मार्ट कार्ड दिया जाता था,जिसे लेने के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालयों में आना पड़ता था।IIFA 2025: जयपुर में होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, प्री-इवेंट में शामिल हुई डिप्टी सीएम दिया कुमारी, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट
परिवहन विभाग लोगों को सुविधा को देखते हुए लाइसेंस और वाहन संबंधी कामों को ऑनलाइन कर रहा है। अधिकतर कार्य ऑनलाइन हैं। लोगों को कार्यालयों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। घर से ही अपना काम करवा सकते हैं।इसीलिए कवायद एजेंटों के भरोसे, परेशान होते लोग
बिना ऑनलाइन सेवा के लोगों को हर काम के लिए आरटीओ ऑफिस आना पड़ता था। ऐसे में लोगों के काम एक ही दिन में नहीं हो पाते थे व कार्यालयों के चक्कर लगते थे साथ ही काम के लिए एजेंटों के भरोसे रहना पड़ता था। ऑनलाइन होने के बाद अब लोगों को आरटीओ और डीटीओ कार्यालय आए बिना ही आवेदन करने का मौका दिया गया है।लाइसेंस संबंधित ये काम
लर्निग लाइसेंस आवेदन रजिस्ट्रेशन-परमिट संबंधी– अस्थायी आवेदन
– डुप्लीकेट आवेदन
– रजिस्ट्रेशन फीस
– रजिस्ट्रेशन एनओसी
– आरसी में पता बदलवाना
– रजिस्ट्रेशन नंबर रिटेंशन
Lado Protsahan Yojana 2025: इन बालिकाओं को शिक्षा विभाग देगा हजारों रुपए, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत शुरू हुए आवेदन
ट्रांसफर ऑनरशिप नोटिस मोटर व्हीकल– ट्रांसफर ऑनरशिप मोटर व्हीकल
– एडिशनल लाइफ टाइम टैक्स
– ट्रेड सर्टिफिकेट रिन्यूवल
– नया परमिशन
– डुप्लीकेट परमिट