scriptTRAI की नई सुविधा: अब फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम | TRAI instructions: Now the caller's name will be visible along with the caller's number | Patrika News
जयपुर

TRAI की नई सुविधा: अब फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम

मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए अब किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगा। अब कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखेगा।

जयपुरJun 26, 2024 / 09:37 pm

Suman Saurabh

TRAI instructions

जयपुर। मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए अब किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है। फिलहाल मुंबई और हरियाणा में इसका ट्रायल शुरू किया गया है। राजस्थान सहित पूरे देश में यह सुविधा 15 जुलाई तक शुरू कर दी जाएगी। इसके निर्देश सरकार ने कंपनियों को दिए हैं।

बताया जा रहा है कि जो नाम मोबाइल पर कॉल आने के वक्त दिखाई देगा, वह सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर होगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। ट्राई के अनुसार, इसके लिए देशभर के नेटवर्क प्रदाता को अपने ग्राहक आवेदन पत्र (सीएएफ) में ग्राहकों द्वारा प्रदान किए गए नाम पहचान का उपयोग करना आवश्यक होगा। साथ ही, व्यावसायिक कॉल के मामले में कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा।

Hindi News/ Jaipur / TRAI की नई सुविधा: अब फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो