जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। एक बेकाबू ट्रोले ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा गोविंदपुरा से जाने वाली निवारू लिंक रोड पर शाम करीब 4 बजे हुआ। दोनों बहनें नेहा शेखावत (19) और वंशिका अपनी सहेली सिया के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। तभी ट्रोले ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नेहा शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नेहा की छोटी बहन वंशिका (16) और सहेली सिया शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
इस हादसे के दौरान ट्रोले की चपेट में पहले एक बाइक सवार आया। लेकिन वह किसी तरह से बच गया। हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद ट्रोले को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। करधनी थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रोला जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रोले ने पहले बाइक को चपेट में लिया, फिर स्कूटी सवार तीन छात्राओं को कुचला, एक की मौत